मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित टैक्टर पलटी, हादसे में एक की मौत, एक घायल - कैलारस थाना क्षेत्र.

चौपरा गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Feb 25, 2021, 10:09 PM IST

मुरैना।जिले में कैलारस थाना क्षेत्र के चौपरा गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि कैलारस तहसील के किराईच गांव निवासी अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर में करब भरकर अपने गांव ले जा रहा था. ट्रैक्टर जब एमएस रोड में चौपरा गांव के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details