मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में ब्लैक फंगस से रिटायर्ड फौजी ने गंवाई एक आंख - Black fungus knocks in Morena

मुरैना जिले में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है, जो एक बड़ी सफलता है. पर खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है.

Black fungus knocks in Morena
मुरैना में ब्लैक फंगस की दस्तक

By

Published : May 24, 2021, 9:13 AM IST

मुरैना। जिले में पिछले 2 हफ्तों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से घटती जा रही है. शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 802 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से केवल 32 मरीज पॉजिटिव ही निकले हैं. रिपोर्ट में 05 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 49 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे. वहीं मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का भी आकंड़ा बड़ी तेजी से घटकर 362 पर आ गया है.

नए 32 मरीज आए सामने

शनिवार को GRMC की रिपोर्ट में केवल 23 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 400 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 09 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 32 मरीजों मे से 05 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीज 27 ही है. वहीं जिले में मौतों का आंकड़ा 132 पर पहुंच गया है.

तारीख सैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
14 मई 955 52
15 मई 955 43
16 मई 772 49
17 मई 770 31
18 मई 947 29
19 मई 920 71
20 मई 857 27
21 मई 856 14
22 मई 802 32


जिले में 362 पॉजिटिव मरीज

शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 953 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 513 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 362 पर पहुंच गया है.वहीं अभी तक 132 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बताई जा रही है.

ब्लैक फंगस से रिटायर्ड फौजी ने गंवाई एक आंख

अंबाह निवासी 54 वर्षीय रिटायर्ड फौजी नरेश सिंह तोमर को 29 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका इलाज पहले आर्मी हॉस्पिटल में किया गया. जिसके बाद बिड़ला अस्पताल में इलाज किया गया. इसी बीच वह ब्लैक फंगस से भी संक्रमित हो गए. जिसके कारण डॉक्टरों को उनकी एज आंख निकालनी पड़ी. लेकिन बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस उनके दिमाग मे प्रवेश कर चुका है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details