मुरैना।राम जानकी मंदिर में हिंदू समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इकट्ठा होकर रैली निकाली और कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन हाल ही में हुई गोवंश की हत्या के विरोध में था. प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था. जिसके बाद प्रशासन की ओर से सात दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था. वहीं हिंदू समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर सात दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो जिले में उग्र आंदोलन होगा.
गोवंश के हत्यारों को 7 दिन में किया जाए गिरफ्तार, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन - memorandum against cow killers
मुरैना में गोवंश की हत्या के विरोध में हिंदू समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रैली निकाली और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो जिले में उग्र आंदोलन होगा.
ज्ञापन में मांग की गई है कि गोवंश के हत्यारों को गिरफ्तारी तुरंत की जाए, साथ ही शहर में चलने वाले बूचड़खाने को तत्काल बंद कराया जाए. हिंदू धार्मिक स्थलों के आसपास जितने भी मीट की दुकानें और ठेले लगते हैं, उन्हें बंद कराया जाए. शहर में बेसहारा विचरण करने वाले गोवंश को उचित जगह पर व्यवस्थित किया जाए. साथ ही शहर के मध्य में हुई जघन्य अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से CCTV व्यवस्थित किए जाएं. इसके अलावा रात में पुलिस गश्त भी बढ़ाया जाए.
इस मामले में कलेक्टर की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 7 और 8 फरवरी की रात को गोवंश की हत्या हुई थी.