मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेज पर दिव्यांग दिखाएंगे जलवा,मतदान और रक्तदान के लिए भी करेंगे जागरूक - blood donation

दिव्यांगों के लिए रेड हॉट डांस एकेडमी निशुल्क डांस ट्रेनिंग शुरू करने की पहल की है जिसमें दिव्यांगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही लड़के-लड़कियों को नशामुक्ती, रक्तदान और 12 मई को होने वाले मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा

स्टेज पर दिव्यांग दिखाएंगे जलवा

By

Published : Apr 14, 2019, 6:31 PM IST

मुरैना। दिव्यांगों के लिए रेड हॉट डांस एकेडमी निशुल्क डांस ट्रेनिंग शुरू करने जा रही है, ताकि दिव्यांग भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें. डांस एकेडमी में सीखने वाले लड़के-लड़कियों को नशामुक्ति और रक्तदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. 12 मई को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जायेगा.

शहर के महादेव नगर स्थित पीसीएस प्लाजा में आयोजित बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र शिवहरे ने बताया कि डांस शिविर में भाग लेने के लिए अभी तक 400 लड़के-लड़कियां अपना पंजीयन करा चुके हैं. जिसमें गणेशपुरा में संचालित छात्रावास के अलावा 50 दिव्यांग लड़कियां शामिल है.

स्टेज पर दिव्यांग दिखाएंगे जलवा

सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र शिवहरे ने बताया कि दिव्यांगों को प्रशिक्षकों द्वारा डांस की ट्रेनिंग दी जाएगी. डांस प्रशिक्षण का आयोजन पीसीएस प्लाजा और अभ्युदय आश्रम में लगेगा. कोरियोग्राफर मुकुल कश्यप,अफजल खान और तेजस्वनी छात्रों को डांस प्रशिक्षण देंगे.रेड हॉट डांस एकेडमी के संचालक ने बताया की एक महीने के प्रशिक्षण के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.जिसमें दिव्यांग कलाकारों को ना केवल शामिल किया जाएगा बल्कि हर प्रतियोगी को सम्मानित कर पुरस्कार दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details