मुरैना। कमलनाथ सरकार के मिलावटखोरों और माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश के बाद मुरैना जिले में पहला बड़ा एक्शन मिलावटखोर दूध माफिया पर हुआ है. कलेक्टर प्रियंका दास ने डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा सहित घातक केमिकल बेचने और मिलावटी दूध तैयार करने वाले चिलर सेंटर संचालक, बीजेपी नेता साधू सिंह राठौर सहित उसके तीन भाइयों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की हैं. हालांकि बीजेपी नेता साधू सिंह राठौर अभी फरार है. लेकिन पुलिस ने उसके तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बीजेपी नेता साधू सिंह राठौर और उसके 3 भाइयों पर लगा रासुका
भू-माफिया, खनन माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ का फ्री हैंड मिलने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. पहला बड़ा एक्शन मिलावटखोर दूध माफिया पर हुआ है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 24 जुलाई को अंबाह में मुरैना रोड पर मां कैलादेवी चिलर सेंटर व डेयरी और दो मकानों पर कार्रवाई की थी. ये चिलर सेंटर साधू राठौर, राजकुमार राठौर, प्रेम नारायण राठौर के हैं,वहीं इनसे साथ काम करने वाला ग्वालियर का भूपेंद्र राठौर मिला था. कार्रवाई में टीम को 1400 टिन पॉम ऑयलए, 550 बोरी स्किम्ड मिल्क, 10 ड्रम आरएम केमिकल सहित करीब 50 लाख की सामग्री मिली थी. जिसका उपयोग नकली दूध बनाने में किया जाता था. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने चारों मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की.
मिलावटखोरों पर जारी है नकेल
जिला प्रशासन ने अब तक 50 मिलावटखोरों पर 17 मामले भी दर्ज किए हैं. 14 मामलों में 70 लाख से अधिक का जुर्माना भी हुआ है. मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा. खास बात ये है कि एक बार में एक ही परिवार और रिश्तेदारों पर रासुका की बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन अब मिलावटी दूध व तेल माफिया पर भी कार्रवाई करने वाला है, इसलिए जिले भर में हड़कंप मचा हुआ हैं.