मुरैना।केमिकल व अन्य खतरनाक सामग्री से सिंथेटिक दूध बनाने वाले कोट सिरथरा गांव के अवधेश शर्मा पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रासुका की कार्रवाई की है. रासुका लगने के बाद पुलिस ने अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि ऐसे कई और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोगों के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ कर रहे है. उन को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
सिंथेटिक दूध बनाने वाले मिलावटखोर अवधेश पर लगी रासुका, भेजा जेल
मुरैना जिला प्रशासन ने पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को पकड़े गए मिलावखोर अवधेश पर रासुका की कार्रवाई की है.
मिलावटखोर अवधेश पर लगी रासुका
दरअसल 20 नवंबर को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के कोट सिरथरा गांव में अवधेश शर्मा के घर से सिंथेटिक दूध बनते हुए पाया गया था. जिसमें लिक्विड साबुन,रिफाइंड ऑयल, स्किम्ड मिल्क पाउडर,कैमिकल और का उपयोग कर दूध बनाया जा रहा था. बड़ी संख्या में मिलावटी दूध और बनाने का सामान बरामद किया गया था. जिसमें अवधेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर भी हुई.