मुरैना।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. शुक्रवार को भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले आरोपी को परिजनों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया था. दूसरे दिन शनिवार की दोपहर दुष्कर्म का शिकार हुई फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिविल लाइन थाना पुलिस का मानना है, कि पीड़िता ने शर्म के चलते फांसी लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- दो भाईयों ने किया था दुष्कर्म
गौरतलब है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली BSAF जवान की पत्नी के घर में शुक्रवार की रात दो भाई उसके चचिया ससुर का लड़का और जेठ का लड़का चोरी की नीयत से घुसे थे. घर के कमरे में सो रही भाभी को अकेला सोता देख एक आरोपी की नीयत खराब हो गई. एक आरोपी ने पीड़िता का मुहं दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. इधर जेठ का लड़का कमरे के बाहर पहरेदारी करने लगा. पीड़िता की आवाज सुनकर उसका ससुर जाग गया और उसने दोनों आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान एक आरोपी ने कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दिया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान आस-पड़ोस के लोग जाग गए, जिन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. इस मामले में सिविल लाइन थाने में एक आरोपी पर दुष्कर्म और उसके भाई पर दुष्कर्म में सहयोग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया था.