मुरैना/देवास। मध्य प्रदेश में मुरैना और देवास में दो रिश्वतखोर अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. मुरैना में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, तो वहीं देवास में EOW ने वन विभाग के रेंजर बीएस सिकरवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
देवास में रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
देवास में उप वन मंडल बागली की रेंज बीएस सिकरवार को EOW की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. रेंजर ने भीलआमला गांव के सरपंच डुंगर सिंह से खेत में हकाई और जुताई करने के ऐवज में रिश्वत मांग रहा था. सरपंच का आरोप है कि वह इससे पहले रेंजर को 1 लाख 20 हजार रुपए दे चुका है. इसके बाद उसने परेशान होकर EOW से इसकी शिकायत की थी. जांच के दौरान EOW ने कमलापुर कार्यालय से 2 लाख 24 हजार रुपए भी जब्त किए है.