मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में 20 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और मुरैना मे 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए गए थाना प्रभारी, लोकायुक्त और EOW ने की कार्रवाई - मुरैना मे रामपुर थाना प्रभारी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मुरैना और देवास में दो रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं. देवास में EOW ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, तो वहीं मुरैना में लोकायुक्त ने रामपुर थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

देवास में रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते और मुरैना मे रामपुर थाना प्रभारी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
देवास में रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते और मुरैना मे रामपुर थाना प्रभारी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

By

Published : Oct 6, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 8:17 PM IST

मुरैना/देवास। मध्य प्रदेश में मुरैना और देवास में दो रिश्वतखोर अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. मुरैना में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, तो वहीं देवास में EOW ने वन विभाग के रेंजर बीएस सिकरवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

देवास में रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

देवास में उप वन मंडल बागली की रेंज बीएस सिकरवार को EOW की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. रेंजर ने भीलआमला गांव के सरपंच डुंगर सिंह से खेत में हकाई और जुताई करने के ऐवज में रिश्वत मांग रहा था. सरपंच का आरोप है कि वह इससे पहले रेंजर को 1 लाख 20 हजार रुपए दे चुका है. इसके बाद उसने परेशान होकर EOW से इसकी शिकायत की थी. जांच के दौरान EOW ने कमलापुर कार्यालय से 2 लाख 24 हजार रुपए भी जब्त किए है.

उपचुनाव पर बोले गृह मंत्री: कांग्रेस की हालत बिना तैयारी परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट जैसी

मुरैना में थाना प्रभारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

मुरैना में लोकायुक्त की टीम ने रामपुर थाना प्रभारी को रिश्वत लेते पकड़ा है. थाना प्रभारी ने मिट्टी के ट्रैक्टर को पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी. साथ ही फरियादी ने बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त को उपलब्ध करवाई थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप करके रामपुर थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 6, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details