मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी, रैंडम सैंपलिंग शुरू - डॉ.आरसी बांदिल

मुरैना में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल ने जिले में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही इसे लेकर की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी.

कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी
कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी

By

Published : Mar 28, 2021, 2:22 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद लोगों की कोरोना सैंपल लेना शुरू कर दिया है. सैंपलिंग की शुरुआत शनिवार को बैरियर चौराहा और बस स्टैंड क्षेत्र पर हुई. इस दौरान 20 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल ने बताया है कि मुरैना में 26 मार्च को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसलिए जो लोग दूसरे महानगरों से आ रहे हैं, उन्हें खुद आकर कोरोना की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा ऐसे लोग जो कोरोना का टीका लगवा चुके हैं, और ऐसे शहर से आए हैं जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है उन लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे.


अब 60 दिन में लगवा सकते हैं दूसरा टीका
सीएचएमओ ने बताया कि पहले 21 दिन में दूसरा टीका लगता था, लेकिन अब 60 दिन में लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा 50 साल से कम उम्र वालों को घर में क्वारंटाइन करने की सुविधा भी है. बस पॉजिटिव के लिए घर में अलग कमरा होना चाहिए.


जिले में अब तक कोरोना के 3280 मरीज मिले
डॉ. आरसी बांदिल का कहना है कि कोरोना के विरुद्ध एहतियातन ही सबसे कारगर तरीका है. अब तक जिले में 3 हजार 280 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 3 हजार 236 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं, लेकिन जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. उसे लेकर स्वास्थ्य प्रशासन चिंतित है, हालांकि, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग ना हो पाने को लेकर इसके लिए दो कर्मचारी मांगे थे, जो हमने उपलब्ध करवा दिए थे.


आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य में 50 प्रतिशत काम भी नहीं
डॉ. बांदिल ने बताया कि लोगों में कई प्रकार की बीमारियां आ रही है. ऐसे में लोगों को 5 लाख रुपए तक का सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाला आयुष्मान कार्ड बनवा लेना चाहिए. जिले को 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है, और अब तक महज 7 लाख 72 हजार 551 आयुष्मान कार्ड ही बन पाए हैं.


1 अप्रैल से इन लोगों का होगा टीकाकरण
डॉ. बांदिल ने बताया कि अब 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाए जाने का आदेश आ चुका है. होली के बाद उन सभी लोगों को भी टीके लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रियलटी चेक: बिना RTPCR महाराष्ट्र से MP में आ रहे यात्री

जानें जिले में क्या है कोरोना की स्थिति
मुरैना जिले में अब तक 1 लाख 14 हजार 954 कोरोना के सैंपल भेजे जा चुके हैं. वहीं अब तक 1 लाख 14 हजार 219 कोरोना के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.
जिले को अब तक 1 लाख 10 हजार 468 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं. यहां कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details