मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के निजी सचिव के ठिकानों पर हुई कार्रवाई से चुनाव का कोई संबंध नहीं- रामनिवास रावत

कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई को कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने बदले की भावना करार दिया था. लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत का कहना है कि ये व्यक्तिगत मामला है. इससे चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है.

रामनिवास रावत, कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 10, 2019, 3:15 AM IST

मुरैना। कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापों के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. ये एक व्यक्तिगत मामला है.

प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर हुई कार्रवाई पर रावत का बयान

कमलनाथ के ओएसडी सहित सीएम के अन्य नजदीकी लोगों पर की गयी कार्रवाई को कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने बदले की भावना करार दिया था. उनके अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया था. लेकिन, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और मुरैना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत का कहना है कि ये व्यक्तिग मामला है.

रामनिवास रावत एक बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुरैना लोकसभा सीट के लिये बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बाहरी बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह के पूर्वज कभी मुरेना जिले में रहे होंगे लेकिन तोमर ग्वालियर के निवासी हैं.

रावत ने कहा कि तोमर ने अपने वादे पर खरे नहीं उतरे तो जनता के जवाब से बचने के लिए मुरेना से 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े. मुरैना लोकसभा 2009 में किये हुए वादे पूरे नहीं किये तो फिर ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ने चले गए. अब ग्वालियर की जनता को कोई जवाब नहीं दे सकते. इसलिए एक बार फिर मुरैना चुनाव लड़ने आ गए. रामनिवास रावत ने कहा कि जब मैं विजयपुर से विधायक था तब मैंने मुरैना जिले की हर समस्या का समाधान करने की आवाज विधानसभा मे उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details