मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के हत्यारे हैं PM नरेंद्र मोदी व HM अमित शाह: रामनिवास रावत

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता अपने आप आगामी उपचुनाव में दूध का दूध पानी का पानी कर देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह लोकतंत्र के हत्यारे हैं, इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है और लगातार करते जा रहे हैं. इसलिए लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

congress leader
कांग्रेस नेता

By

Published : Jun 17, 2020, 4:57 PM IST

मुरैना। कांग्रेस पार्टी ने मप्र में उप चुनावों के लिए एजेंडा तय कर लिया है. कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि वो उप चुनाव को बीजेपी के खिलाफ नहीं, बल्कि बागियों के खिलाफ लड़ेंगे. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उनके अनुसार बीजेपी ने जिस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराई है, उसने लोकतंत्र की हत्या की है और ऐसा ही बीजेपी पहले गोवा, मणिपुर, बिहार में कर चुकी है और राजस्थान-गुजरात में भी बीजेपी यही करने वाली है.

कांग्रेस नेता

रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऑडियो वायरल पर कहा कि इस घटनाओं के बाद साफ हो जाता है कि बीजेपी ने किस तरह से सरकार गिराई है. रावत ने कहा कि सांवेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद स्वीकार किया था कि शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिला था कि मध्यप्रदेश में सरकार गिरानी है.

जनता अपने आप आगामी उपचुनाव में दूध का दूध पानी का पानी कर देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह लोकतंत्र के हत्यारे हैं, इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है और लगातार करते जा रहे हैं. इसलिए लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details