मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पार्टी खरीद-फरोख्त कर छवि को धूमिल कर रही है', रामनिवास रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना - कांग्रेस का शुद्विकरण अभियान

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त करके सत्ता हासिल की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गलत किया है, जिसका जबाब लोग उप चुनाव में देंगे.

Taunted on BJP
बीजेपी पर कसा तंज

By

Published : Aug 14, 2020, 4:11 PM IST

मुरैना। कांग्रेस के शुद्विकरण अभियान के मुरैना में शुरू होने से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के मुताबिक जिस तरह से प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने जनमत को खरीद कर सत्ता हासिल की है, उससे साफ है कि बीजेपी का संविधान पर भरोसा ही नही है.

बीजेपी पर कसा तंज

ऐसे में जरूरत है कि उन लोगों को और उन इलाकों का शुद्धिकरण किया जाए जहां से लोगों ने पैसों की दम पर जनमत को बेचने का काम किया है. रामनिवास रावत ने बीजेपी के राम राज्य लाने पर सवाल खडे़ किए.

रावत ने साफ तौर पर कहा कि जो पार्टी हर समय राम का नाम लेती है, जिसके मुखिया ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, उनकी पार्टी खरीद-फरोख्त कर अपनी छवि को खराब कर रही है. उन्होंने कहा कि यह गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए. आने वाले उप चुनाव में बीजेपी को इसका जबाव मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details