मुरैना। इस कलयुग में ईमानदारी आज भी जिंदा है. विगत मंगलवार को एक स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर के 50 हजार रुपए जिला न्यायालय परिसर में गिर गए थे. यह रुपए एक वकील साहब को मिले. पता चलने पर जब रुपयों का मालिक तलाशता हुआ वहां पहुंचा तो वकील रामकुमार महेश्वरी ने कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को न्यायालय बुलवाकर उनके उनके समक्ष रुपए वापस कर दिए. इसे देखकर रिटायर ड्राइवर काफी प्रसन्न हुआ.
कैंटीन में रामनिवास की गिर गई थी 50 हजार की गड्डीः मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्य करने वाला रिटायर ड्राइवर रामनिवास राठौर पुत्र गणेशी लाल राठौर महावीरपुरा टंच रोड मंगलवार को गवाह होने के नाते चेक बाउंस के केस में प्रतिवादी रामचित्र पिप्पल के साथ कोर्ट गए थे. वहां कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्रतिवादी को वादी शिवा श्रीवास ड्रेसर को 2 लाख 75 हजार रुपए अदा करने थे. प्रतिवादी ने उक्त रकम को अपने केस के गवाह रामनिवास राठौर के पास रखवा दिया था. इस दौरान रामनिवास चाय कैंटीन पर चाय पीने लगा और इसी बीच उसके थैली से 50 हजार की गड्डी गिर गईं. (50 thousand bundle fallen in canteen of ramnivas)