मुरैना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोरसा तहसील में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि वो समय चला गया है जब घर के पुरुषों के कहने पर महिलाएं कहीं भी वोट डाल देती थी. आज जमाना वो है कि महिलाओं के कहने पर पुरुष वोट डालते हैं, नहीं तो उनको घर में रोटी नहीं मिलती है. इसी के साथ सिंधिया हाथ उठाकर महिला कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि वो आने वाले उपचुनावों में बीजेपी को वोट देने के लिए वोटरों को जागरूक करेंगी.
सिंधिया ने महिला कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा-आपका वोट सबसे महत्वपूर्ण - mp by election
उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया का धुआधार प्रचार अभियान जारी है. मुरैना की पोरसा तहसील में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिलाओं से उपचुनाव में वोट डालने की अपील की.
![सिंधिया ने महिला कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा-आपका वोट सबसे महत्वपूर्ण Jyotiraditya Scindia, Rajya Sabha MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9121311-thumbnail-3x2-i.jpg)
महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान जिन महिलाओं ने मास्क नहीं पहने हुए थे तो सिंधिया ने उनके दुपट्टे से ही उनके फेस को कवर करते नजर आए. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव है. चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोरों पर हैं. मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव सबसे खास है क्योंकि यह उपचुनाव सरकार और बड़े नेताओं के भविष्य तय करेंगे. दोनों ही पार्टी एड़ी-चोटी का जोर इस चुनाव में लगाना चाहती हैं. बीजेपी जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ने का मन बना बैठी है तो वहीं कांग्रेस के सामने यह चुनौती है कि वह किन मुद्दों पर भाजपा व ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर दे पाएगी.