मुरैना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर- चंबल अंचल के चार दिवसीय दौरे पर हैं. इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मुरैना पहुंचे. जहां मुरैना,दिमनी और सुमावली विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. सबसे पहले सिंधिया ने मुरैना पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंषाना के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्धघाटन किया.
कमलनाथ के शासनकाल में ग्वालियर-चंबल के लोगों के साथ हुई गद्दारी: ज्योतिरादित्य सिंधिया - कमलनाथ के शासनकाल में
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना दौरे पर पहुंचे, जहां मुरैना, दिमनी और सुमावली विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कमलनाथ की सरकार में विकास के नाम पर ग्वालियर चंबल को कुछ नहीं मिला'.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने बताया कि, कई योजनाओं के भूमि पूजन और उनके शुभारंभ भी किए गए हैं. इसी के साथ कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया ने खुलकर कहा कि, जितना विकास कार्य का भूमि पूजन हो रहा है. उनके लोकार्पण भी किए जाएंगे. कमलनाथ को काले झंडे दिखाने के मामले में सिंधिया ने कहा, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है, लेकिन उसकी भी एक सीमा और दायरा है. दायरे को पार करना, ये किसी को इजाजत नहीं.