मुरैना।बाड़ी के कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को धमकी देने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने मोस्ट वांटेड जगन गुर्जर की घेराबंदी के लिए इनामी राशि बढ़ाकर 65 हजार रुपए कर दी है. बदमाश को दबोचने के लिए धौलपुर व मनियां पुलिस ने मुरैना जिले के 5 गांवों में दबिश दी और चंबल किनारे के गावों में सर्चिंग की. जगन के संबंध में जहां भी जानकारी मिल रही है पुलिस वहां सर्चिंग कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ उसके गिरहबान तक नहीं पहुंचे हैं.
गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने कहा है कि जो भी जगन को पकड़वाने या एनकाउंटर में सहयोग करेगा उसे पुलिस 65 हजार रुपए का इनाम देगी और उसका नाम व पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. जगन गुर्जर पर पहले से 15 हजार का इनाम घोषित था और अब पुलिस ने 50 हजार रुपये का और इनाम घोषित कर दिया है. कुल मिलाकर डकैत जगन गुर्जर पर 65 हजार रुपए का इनाम घोषित हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए धौलपुर व मनियां पुलिस की 40 लोगों की टीम ने सरायछोला क्षेत्र के तिलोंधा, जगतपुर, हेतमपुर, रजईपुरा व सिविल लाइन क्षेत्र के जनकपुर गांव में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की.