बारिश ने इलाके में बढ़ाई सर्दी, किसानों के चेहरे भी खिले - Great cold due to rain
मुरैना जिले में बारिश से मौसम ठंडा हो चुका है. बारिश से खेती को भी फायदा होगा जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. बारिश होने के चलते किसानों को एक बार पानी नहीं देना होगा.
बारिश से लहलहा उठे खेत
मुरैना। जिले में दो दिन से हो रही बारिश के चलते इलाके में सर्दी बढ़ गई है. मुरैना में 22 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई है. बारिश ने एक तरफ ठंड बढ़ा दी है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आई है, इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों को फायदा होगा. किसानों को खेतों में एक बार पानी नहीं देना होगा हालांकि जिन किसानों ने अरहर की फसल की है उनको नुकसान हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की वजह से मौसम में अभी और ठंडक बढ़ेगी.