मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने इलाके में बढ़ाई सर्दी, किसानों के चेहरे भी खिले - Great cold due to rain

मुरैना जिले में बारिश से मौसम ठंडा हो चुका है. बारिश से खेती को भी फायदा होगा जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. बारिश होने के चलते किसानों को एक बार पानी नहीं देना होगा.

The fields rose with rain
बारिश से लहलहा उठे खेत

By

Published : Dec 13, 2019, 7:33 PM IST

मुरैना। जिले में दो दिन से हो रही बारिश के चलते इलाके में सर्दी बढ़ गई है. मुरैना में 22 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई है. बारिश ने एक तरफ ठंड बढ़ा दी है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आई है, इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों को फायदा होगा. किसानों को खेतों में एक बार पानी नहीं देना होगा हालांकि जिन किसानों ने अरहर की फसल की है उनको नुकसान हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की वजह से मौसम में अभी और ठंडक बढ़ेगी.

बारिश से लहलहा उठे खेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details