मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से रेलवे इंजीनियर की मौत - Death of engineer

मुरैना जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक रेलवे इंजीनियर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंजीनियर ड्यूटी खत्म कर वापस कैंप लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया.

ACCIDENT IN MORENA
अज्ञात वाहन की टक्कर से रेलवे इंजीनियर की मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 11:41 AM IST

मुरैना। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रेलवे इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव को टक्कर मार दी. जिससे आशीष गंभीर घायल हो गए. आशीष को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के प्यारेपुर गांव के रहने वाले आशीष श्रीवास्तव रेलवे में इंजीनियर के पद पर पोस्टेड थे. इन दिनों धौलपुर से लेकर आंतरी के बीच नई रेलवे लाइन डाली जा रही है, जिसका कार्य GAIL कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी का कैंप नेशनल हाईवे स्थित आरएल नर्सिंग होम के पास है. जहां अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी खत्म कर वहां रहते है.

इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव साइड से ड्यूटी खत्म कर रोजाना की तरह कैम्पस की तरफ बाइक से लौट रहे थे. टेकरी के पास कैम्पस से 2 किलोमीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी. जिससे आशीष की मौत हो गई. नूराबाद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details