मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब ई-रिक्शा की टक्कर से टूट गया रेलवे क्रॉसिंग फाटक का लॉक - मुरैना न्यूज

मुरैना शहर के शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लोहे का मजबूत फाटक ई-रिक्शे की टक्कर से टूट गया. फाटक ऐसा टूटा कि लगभग एक घंटे तक खुला ही नहीं.

Breaking News

By

Published : Mar 2, 2021, 12:52 PM IST

मुरैना। मुरैना शहर के शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लोहे का मजबूत फाटक ई-रिक्शे की टक्कर से टूट गया. फाटक ऐसा टूटा कि लगभग एक घंटे तक खुला ही नहीं. इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. फाटक फंसे रहने पर रेलवे क्रॉसिंग पर उपस्थित गेट मेन कर्मचारी ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी. उसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने आकर फाटक को सही किया, तब जाकर फाटक खोला गया.

दरअसल, शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के कारण फाटक को बंद कर दिया था. इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक आया जो सीधे रेलवे फाटक के पाइप से जा टकराया. इस भिड़ंत में ई-रिक्शा का अगला हिस्सा पिचक गया और लाइट का कांच चटक गया, लेकिन ई रिक्शा की टक्कर से मजबूत फाटक तिरछा हो गया और उसका एक लॉक टूट गया. इस कारण ट्रेन गुजरने के बाद भी फाटक नहीं उठा. जिस कारण फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक रिक्शा लेकर फरार हो गया. फाटक को खुलवाने के लिए रेलवे के कर्मचारियों को बुलाया गया. उधर, इस बात की खबर पहले झांसी मंडल और फिर दिल्ली तक पहुंच गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद फाटक को खोला गया. तब दोनों और कतार में खड़े वाहन निकल सके. ये मामला झांसी और दिल्ली तक पहुंच गया, इसलिए मुरैना रेलवे स्टेशन मास्टर ऐसी वर्मा ने आरपीएफ थाने को शिकायत भेजी. आरपीएफ थाना प्रभारी नीरज महाजन ने बताया कि ई रिक्शा चालक पर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details