मुरैना। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर विपक्षी आंदोलनरत है. दलों के आह्वान पर मुरैना में भी रेल रोको आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने मुरैना रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि आंदोलनकारी किसी भी तरह रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचा सकें.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के मुताबिक मुरैना रेलवे स्टेशन पर 250 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जो स्टेशन और उसके आसपास रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही आंदोलनकारी कांग्रेस नेताओं पर भी नजर बनाए हुए हैं जो किसी भी तरह कांग्रेस और उसके समर्थन अन्य सहयोगी राजनीतिक दलों आंदोलन के समय रेल की पटरी पर पहुंचकर ना तो रेल यातायात को बाधित कर सकें और ना ही संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके.
पुलिस को चकमा देने में प्रदर्शनकारी कामयाब, पटरियों पर लेटकर किया प्रदर्शन
मुरैना सहित अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस प्रशासन द्वारा मुरैना रेलवे स्टेशन पर 250 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मुरैना जिले की सीमा में आने वाले बानमौर रेलवे स्टेशन, नूराबाद रेलवे स्टेशन, सात रेलवे स्टेशन, सिकरौदा रेलवे स्टेशन और हेतमपुर के अलावा चंबल नदी किनारे घर स्टेशन पर भी सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह से आंदोलनकारी रेलवे संपत्ति तक न पहुंच सके और उसे क्षति न पहुंचा सकें.
देर शाम तक सुरक्षा रहेगी तैनात
रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने देर शाम तक सुरक्षा बल तैनात किया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर आंदोलन का समय 12:00 से 4:00 तक रखा गया है लेकिन पूर्व में दो अप्रैल के आंदोलन में रेलवे संपत्ति को पहुंचाएगा यह नुकसान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इस बार सुबह से लेकर देर शाम तक सभी रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर आंदोलनकारियों पर नजर रखने का निर्णय लिया है.