मुरैना। जिले की जौरा जनपद के नंद गंगोली गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी दूध डेयरी पर छापा मारा (raid on adulterated milk factory )है. मौके पर 600 लीटर मिलावटी दूध के साथ ही, 100 किलो माल्टो डेस्टरिन पाउडर, आधा क्विंटल रिफाइंड, आरएम केमिकल, डिटर्जेंट और हाइड्रोजन पर-ऑक्साइड मिला है. दूध डेयरी संचालक बिना रजिस्ट्रेशन के ही दूध डेयरी चला रहा था.
'सफेद जहर' बना रही थी फैक्ट्री
जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डीके जैन को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी, कि जौरा जनपद के नंद गंगोली गांव में मिलावटी दूध फैक्ट्री चल रही है. फैक्ट्री में रोजाना भारी मात्रा में मिलावटी दूध तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जाता है. सूचना पर जिला खाद्य अधिकारी डीके जैन ने मंगलवार को टीम के साथ नंद गंगोली गांव में इस फैक्ट्री पर छापा मारा. मौके पर कर्मचारी मिलावटी दूध तैयार कर रहे थे. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को देखते ही कर्मचारी मौके से फरार हो गए. फैक्ट्री संचालक मोहन शर्मा मौके पर ही था.( fir registered against factory owner) फ़ूड विभाग की टीम ने संचालक से डेयरी का रजिस्ट्रेशन मांगा तो वो दिखा नहीं पाया.
रोजाना 1000 लीटर मिलावटी दूध खपा रहे थे बाजार में