मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाओलिन टेंपल चीन से मार्शल आर्ट, कुंगफू की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे राहुल - खेल समाचार

मार्शल आर्ट, कुंगफू की ट्रेनिंग लेकर चीन के शाओलिन टेंपल से मुरैना जिले के जौरा वापस लौटे राहुल गुप्ता का शहर में जोरदार स्वागत किया गया.

Rahul returned morena after training
बच्चों के साथ राहुल गुप्ता

By

Published : Feb 9, 2020, 4:39 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:19 AM IST

मुरैना। मार्शल आर्ट और कुंगफू ट्रेनिंग के लिए चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर राहुल गुप्ता के जौरा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. देश के उभरते हुए खिलाड़ी राहुल गुप्ता के स्वागत में एक चल समारोह निकाला गया और जगह-जगह शहवासियों के साथ ही ताइक्वांडो ट्रेनी और खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.

घर लौटा जौरा का खिलाड़ी बेटा


ताइक्वांडो से जौरा को देश में पहचान दिलाने वाले युवा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल गुप्ता पिछले दिनों मार्शल आर्ट और कुंग फू का उच्च प्रशिक्षण लेने के लिए चीन के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर शाओलिन टेंपल गए थे. शाओलिन टेंपल में छह माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद राहुल गुप्ता वापस लौटे हैं.


खेल जगत के उच्चतम प्रशिक्षण लेकर चाइना से जौरा आने पर राहुल का जोरदार स्वागत हुआ. राहुल गुप्ता के प्रशिक्षणार्थी बच्चों सहित, शहर के युवा, खेल प्रेमियों ने शहर में उनका चल समारोह निकाला, इस दौरान राहुल गुप्ता ने कहा कि वे अपनी इस कला का उपयोग असहाय और निर्बल लोगों की रक्षा के लिए करेंगे.

Last Updated : Feb 9, 2020, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details