मुरैना। कोरोना वायरस के चलते हर वर्ग परेशान है. राज्य में लॉकडाउन होने के चलते सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि इसी बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार 15 अप्रैल से रबी की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार मुरैना के 4 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों ने चना, सरसों, मसूर, गेंहू की फसल खरीदेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जिलेभर में 83 खरीदी केंद्र निर्धारित किए हैं.
20500 से अधिक गेंहू उत्पादक किसान और 19500 से अधिक सरसों उत्पादक किसानों सहित चना और मसूर का उत्पादन करने वाले किसानों की उपज को 15 अप्रैल से खरीदने की तैयारी की गई है. इन सभी खरीदी केंद्रों पर गेहूं चना सरसों और मसूर की खरीदी की जाएगी.
बीते साल में गेहूं की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे और सरसों की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों का आवागमन अत्यधिक दूर ना हो, इसलिए केंद्र के नजदीक क्षेत्र में आने वाले किसानों से उसकी गेहूं, सरसों सहित अन्य फसल को एक ही केंद्र पर खरीदा जाएगा. ताकि किसानों को बार-बार और जगह-जगह ना आना जाना पड़े.
किसानों के लिए अच्छा विकल्प