मुरैना। 7 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को लेकर पंचायत के सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को पल्स पोलियो से संबंधित जानकारी दी गई.
पल्स पोलियो अभियान को लेकर किया गया वर्कशॉप का आयोजन, दी गई अहम जानकारियां - 7 april
जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित पल्स पोलियो की कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को अधिकारियों ने अहम जानकारी दी. इस अभियान में स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब और आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली जाएगी. समस्त निचली बस्तियों, बहुमंजिला इमारतों, निर्माणाधीन भवन के निवासियों के लिए विशेष चलित टीकाकरण टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित पल्स पोलियो की कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को अधिकारियों ने अहम जानकारी दी. इस अभियान में स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब और आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली जाएगी. समस्त निचली बस्तियों, बहुमंजिला इमारतों, निर्माणाधीन भवन के निवासियों के लिए विशेष चलित टीकाकरण टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 2 हजार 269 बूथों पर 4 हजार 538 कर्मचारी तैनात रहेंगे. 269 सुपरवाइजर 138 ट्रांजिट टीम और 68 मोबाइल टीम रहेंगी, जो पूरे समय भ्रमण कर जानकारी लेंगी. जिले भर में 0 से 5 वर्ष तक की आयु तक के 3 लाख 19 हजार 625 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएंगी.