मुरैना।जिले में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान प्रारंभ होगा. इस अभियान के पहले दिन यानी 31 जनवरी को जिले में बनाये गये बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी. अभियान में 3 लाख 41 हजार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
पल्स पोलियो अभियान: आज से पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की' - दो बूंद जिंदगी की
देश के साथ ही मुरैना में भी आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होने जा रही है, जिले में 3 लाख 41 हजार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
अभियान के दूसरे और तीसरे दिन यानी 1 एवं 2 फरवरी को घर-घर पहुंचकर ऐसे बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी, जिनके पालकों ने उन्हे प्रथम दिन बूथों पर लाकर दवाई नहीं पिलवाई होगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरसी बांदिल ने बताया कि जिले में 3 लाख 15 हजार 41 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी. इसके लिये जिले में 2 हजार 82 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर 5 हजार 494 कर्मचारी लगाये गये है, इसके अलावा सुपरविजन कार्य के लिये 276 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं.