मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अम्बाह-पिनाहट रोड पर पुलिया धंसने से आवागमन बाधित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - Culvert construction morena ambah region

अम्बाह-पिनाहट मार्ग पर बारिश की वजह से पुलिया धंस गई. पुलिया धंसने से सड़क पर आवागमन बाधित है. इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को निकलने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग यहां से जान जोखिम में डालकर पैदल चलने को मजबूर हैं.

puliya dhansi on Ambah Pinahat road
पुलिया धंसने से यात्री परेशान

By

Published : Aug 7, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 12:58 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश में निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से किए जा रहे हैं, लेकिन इन विकास कार्यो में गुणवत्ता का स्तर कितना गठिया है. इसका ताजा उदाहरण मुरैना जिले की अंबाह तहसील को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाले सड़क मार्ग को देखकर पता चलता है. अंबाह से उत्तरप्रदेश के पिनाहट को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया थोड़ी सी बारिश में धंस गई. जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया.

पुलिया धंसने से यात्री परेशान

अम्बाह-पिनाहट मार्ग पर बारिश से पुलिया धंसकने की वजह से सैकड़ों यात्रियों को निकालने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग यहां से जान जोखिम में डालकर पैदल चलने को मजबूर हैं. हर रोज सैकड़ों लोग इस सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश जाते हैं. लेकिन पुलिया टूट जाने से अब लोग बेहद परेशान हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ महीने पहले ही पुलिया का निर्माण किया गया था, लेकिन एक बारिश के आते ही पुलिया धंस गई, पुलिया निर्माण में कितनी घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया इसका पता चलता है.

वहीं इस मामले में कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि पुलिया निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया है. उसकी जांचकर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों का आवागमन बाधित न हो इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे.

Last Updated : Aug 7, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details