मुरैना। पेट्रोल एवं डीजल के दामों में की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में ऑल इडिया ट्रक ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आज एबी रोड स्थित परिवहन चेक पोस्ट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रक ऑपरेटर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा एवं आवागमन को अवरुद्ध करने पर सिविल लाइन थाने में परिवहन विभाग की ओर से आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
ट्रक ऑपरेटर्स ने परिवहन चेक पोस्ट पर किया प्रदर्शन, चेक पोस्ट प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दिया आवेदन - मुरैना में प्रदर्शन
मुरैना में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स ने परिवहन चेक पोस्ट पर प्रदर्शन किया. वहीं इसके बाद चेक पोस्ट प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.
प्रदर्शन में दिल्ली, आगरा, ग्वालियर एवं मुरैना के ट्रक ऑपरेटर्स शामिल हुए. इस दौरान वहां काफी समय तक आवागमन बाधित रहा. ट्रक ऑपरेटर्स की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन प्रदर्शन की वजह से चेकपोस्ट पर न केवल आवागमन बाधित हुआ, बल्कि वहां पर गहमा गहमी भी हो गई. यही वजह रही कि, परिवन चेक पोस्ट प्रभारी की ओर से सिविल लाइन थाने में ऑल इडिया ट्रक ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्य परमजीत सिंह, सुखबीर सिंह सांगा निवासीगण दिल्ली, नीरज कुमार सिंघल, सतीष कुमार, ललित मोहन, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, गुंजीत सिंह आदि के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं कानून व्यवस्था के उल्लंघन का आवेदन दिया है.
परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी का कहना है कि, प्रदर्शन करने वालों ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया है. उधर ऑल इडिया ट्रक ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्यों ने मुरैना में परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि वापिस लेने सहित परिवहन चेक पोस्ट पर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की गई है.