मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू की पुण्यतिथि पर मनाया गया मद्यपान निषेध दिवस

मुरैना में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्यपान निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों को मदिरा पान नहीं करने की शपथ दिलाई गई.

Bapu death anniversary
मद्यपान निषेध दिवस

By

Published : Jan 31, 2021, 8:57 PM IST

मुरैना।30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मरैना में पुलिस ने मद्यपान निषेध दिवस मनाया. इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को मदिरा पान नहीं करने की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि CEO जिला पंचायत के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं और नेहरू युवा केंद्र के वॉलेंटियर मौजूद थे.

मद्यपान निषेध दिवस का कार्यक्रम जिला पंचायत मुरैना के सभागार में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा संयुक्त कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शराब सहित विभिन्न नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए बताया कि हमें समाज से न सिर्फ शराब बल्कि सभी नशीले पदार्थ जैसे गांजा, चरस, अफीम और तंबाकू के साथ-साथ उससे जुड़े उत्पाद का सेवन नहीं करना चाहिए.

CEO जिला पंचायत ने दिलाई शपथ

नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर CEO जिला पंचायत ने सभी उपस्थित लोगों सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों को भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के लिए शपथ पत्र भरवा लिया और सामूहिक रूप से शपथ दिलाई, ताकि भविष्य में वह न सिर्फ स्वयं नशीले पदार्थों से दूर रहें बल्कि अपने परिवार और आस-पड़ोस में भी नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details