मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम हुई लूट का शिकार, सर्विस रिवाल्वर समेत मोबाइल लूटकर फरार हुए आरोपी - सर्विस पिस्टल

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी और इनामी बदमाशों को पकड़ने मुरैना के मदनबसई गांव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया.

पुलिस की गाड़ियों पर पथराव

By

Published : May 3, 2019, 5:21 PM IST

मुरैना। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी और इनामी बदमाशों को पकड़ने मुरैना के मदनबसई गांव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में एएसआई संजय जादौन घायल हो गए है. क्राइम ब्रांच की शिकायत पर नूराबाद थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 24 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम गुरुवार की देर शाम नूराबाद क्षेत्र के मदन बसई गांव में ग्वालियर के 5 हजार के इनामी बदमाश करन गुर्जर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस के 14 लोगों को देख बदमाशों ने कट्टे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमले के दौरान बदमाश एएसआई की सर्विस पिस्टल और एक मोबाइल लूट ले गए.

गोलियां चलते देख क्राइम ब्रांच की टीम ने बचाव का प्रयास किया. उसी दौरान गांव के 20 से 25 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एएसआई संजय जादौन घायल हो गए और क्राइम ब्रांच के दो जवानों को भी मामूली चोट आई. क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम शाबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details