मुरैना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. उन्होंने कहा "प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आईं. यहां वह अपने आपको काफी सुरक्षित महसूस कर रही होंगी, क्योंकि यहां पर बीजेपी की सरकार है. आप नारा देती है कि बेटी है तो लड़ सकती है. क्या यह नारा राजस्थान के लिए भी है. वहां पर महिला तथा बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर आपने चुप्पी क्यों साध रखी है. आप इसके बारे में भी ट्वीट करके कुछ बोलिये. राजस्थान में कुछ और तथा मध्य प्रदेश के लिए कुछ और. यह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी."
कांग्रेस का दोहरा चरित्र :वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "विदेश की धरती पर कांग्रेस नेता भारत को महान नहीं, बदनाम कहते हैं. यही नहीं भारत की खुफिया जानकारी अमेरिका को लीक करते हैं. विदेशों में भारत को बदनाम करने वाले अब क्रांतिकारियों की बात करते हैं. यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलने वाला है. कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक परिवार तक ही सिमट कर रह गई है. पहले राहुल गांधी ने यूपी तथा गुजरात में काफी दौरे किये, लेकिन नतीजा देख लिया."