मुरैना।कोरोना काल के बीच इस समय पूरे देश में अनलॉक- 1 के दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन ने इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
हनुमान मंदिर में पुजारी ने भगवान को पहनाया मास्क, दिया जागरूकता का संदेश - एमपी में कोरोना संक्रमित मरीज
मुरैना में लोगों को मास्क को लेकर जागरुक करने के लिए हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी को भी मास्क लगाया गया है, ताकि मंदिर में जो भी श्रद्धालु आएं, वो भगवान से प्रेरित होकर मास्क लगाएं.
दरअसल कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही फिलहाल एक उपाय है. वहीं मुरैना में लोगों को मास्क को लेकर जागरुक करने के लिए हनुमान मंदिर में भगवान को भी मास्क लगाया गया है. ताकि मंदिर में जो भी श्रद्धालु आएं, वो भगवान से प्रेरित होकर मास्क लगाएं. मंदिर के पुजारी हरिराम का कहना है कि, 'भगवान को मास्क लगाने का एक ही उद्देश्य है कि, जब भगवान मास्क लगा रहे हैं, तो श्रद्धालुओं को भी बिना मास्क के मंदिर पर नहीं आना चाहिए'. इस समय कोरोना महामारी से बचने का मात्र एक ही उपाय मास्क ही है.
लॉकडाउन में छूट देने के बाद मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ- साथ सभी लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पुजारी द्वारा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.