माफिया से मुक्त हुई बेशकीमती जमीन - Precious government land freed from mafia
मुरैना में पहाड़गढ़ क्षेत्र के ग्राम टेलरी में सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल कर किए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया.
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर एंटी माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पहाड़गढ़ क्षेत्र के ग्राम टेलरी में सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल कर किए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. यहां बुलडोजर मशीन से दीवार को तोड़कर जमीन को बाउंड्रीवाल का निर्माण कर बेशकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था. जिसे शनिवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर मशीन से जमींदोज कर अतिक्रमण मुक्त शासकीय जमीन पर उम्मेद सिंह, मोहर सिंह, सियाराम, प्रेम, दीवान सिंह, नरेश चंद्र, बाबू सिद्धार, बृज भूषण सहित बाबू गडरिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा था.