मुरैना। जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के गृह गांव सुरजनपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने उनके पिताजी के देहांत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनको जगह न मिलने के सवाल पर प्रभात झा ने साफ कहा कि वह पिछले 27 साल से पार्टी में कार्य कर रहे हैं और वह आम कार्यकर्ता की तरह अपना काम करना चाहते हैं. इसमें पद की कोई लालसा उन्होंने कभी नहीं की.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह न मिलने के सवाल पर बोले प्रभात झा, 'पद की कोई लालसा नहीं' - bjp
आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के गृह गांव सुरजनपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने उनके पिताजी के देहांत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
प्रभात झा ने दिया ये जबाव
प्रभात झा ने साथ ही कहा कि पार्टी में नए लोगों को लाना भी बहुत जरूरी है और पार्टी स्तर पर जो भी तय किया जाएगा, उसमे रहकर हम अपना कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद से बड़ी प्रतिष्ठा है, और प्रतिष्ठा बनी रहे इस उद्देश्य से मैं कार्य करता हूं ताकि कार्यकर्ता भाव हमेशा बना रहे.
Last Updated : Sep 27, 2020, 6:47 PM IST