मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रघुराज कंषाना ने पार्टी से की गद्दारी, सिंधिया की पीठ में घोंपा छुराः प्रबल प्रताप मावई - Morena News

मुरैना में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रहे प्रबल प्रताप मावई ने विधायक रघुराज कंषाना पर गद्दारी करने के आरोप लगाये हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी से कार्रवाई की मांग की है.

Prabal Pratap Mavai controversial statement on raghuraj kansana
प्रबल प्रताप मावई

By

Published : Mar 5, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:22 PM IST

मुरैना।प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. कांग्रेस और बीजेपी जहां एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के आला नेता भी अलग-अलग गुटों के विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं, मुरैना के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रहे प्रबल प्रताप मावई उर्फ रिंकू ने मुरैना के विधायक रघुराज कंषाना पर पार्टी से गद्दारी करने का आरोप लगाया है, साथ ही विधायक के खिलाफ पार्टी से कार्रवाई करने की मांग की है.

प्रबल प्रताप मावई

मावई के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रघुराज कंषाना के खरीद-फरोख्त में शामिल होने का खुलासा किया था, विधायक ने इस तरह से अपने ही नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी धोखा किया है. हालांकि, मावई का आरोप लगाना भी एक बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.

मावई के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने रघुराज कंषाना को बहुत कुछ दिया, पार्टी ने युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, जिला पंचायत बनाया और अब विधायक बनाया उसके बावजूद भी पार्टी को धोखा दिए, मुरैना की जनता को धोखा दिया और अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीठ में छुरा घोंपा है.

ये विधायक अपराधी किस्म के हैं, जिन्होंने साढ़े आठ करोड़ का गबन किया है, जिसको लेकर हाल ही में इनके घर पर सीबीआई का छापा पड़ा था.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details