मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार ! कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावानी - आंकड़े छिपा रही सरकार

मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौत को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन करने की बात कही है, कांग्रेस के मुताबिक सरकार ने मौत के आंकड़े छुपाएं है, जिसका सर्वे कांग्रेस कर रही है.

Government hiding the death figures from Corona
कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार

By

Published : Aug 1, 2021, 4:17 PM IST

मुरैना।कोरोना से हुई मौत पर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है, कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने मौत के आंकड़े छुपाएं है, अब कांग्रेस सर्वे कर इन आंकड़ों को उजागर करेगी. कांग्रेस की मानें तो सरकार के आंकड़ों से कई गुना ज्यादा लोगों की मौतें हुई है, जिसे लेकर अब वह आंदोलन करने की बात कह रही हैं.

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि बीजेपी भी इसमें आंकड़ों की जांच कर रही है, अगर कहीं कमी होगी, तो उसे सुधारा जाएगा. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जैसा कह रही है, वैसी स्थिति प्रदेश में नहीं है.आंकड़ों में कोई फेरबदल होता है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए बीजेपी के नेता सरकार को पत्र लिखेंगे.

मौत के आंकड़ों से बेखबर उज्जैन निगम कमिश्नर, डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग परेशान

मुरैना में कांग्रेस नेताओं ने शहर में सर्वे करवाया था, उनके अनुसार मौतों का आंकड़ा 200 से अधिक है, जबकि सरकारी आंकड़ों में मौत केवल 45 लोगों की हुई है, कांग्रेस का कहना है कि ऐसे ही हर जिलों में मौत के आंकड़े छुपाए गए हैं, जबकि वास्तव में ये आंकड़ा ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details