मुरैना। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के स्वागत में एक पुलिसकर्मी से झाड़ू लगवाई गई है. जब बाला बच्चन संभाग के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेने मीटिंग हॉल जा रहे थे. इसके पहले डीआईजी अशोक गोयल ने एक सिपाही से मीटिंग हॉल के बाहर मौजूद गंदे पानी को साफ कराया.
VIDEO: गृहमंत्री के पहुंचने से पहले आरआई ने सिपाही से लगवाई झाड़ू - Sweep the policeman
गृहमंत्री बाला बच्चन के मीटिंग हॉल पहुंचने से पहले आरआई ने सिपाही से झाड़ू लगवाई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
गृहमंत्री बाला बच्चन के पैर गीले न हों इसलिए डीआईजी अशोक गोयल के आदेश पर आरआई विशाल मालवीय को मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी से झाड़ू थमा दी और उसे सफाई भी करनी पड़ी. पुलिस के इस रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं जिले में हो रही लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर पुलिस पहले से सवालों के घेरे में है.
वहीं आज घटित हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. गृहमंत्री बाला बच्चन एक दिवसीय दौरे पर मुरैना आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.