मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कंटेनमेंट जोन के घरों से बाहर ड्रोन में हुए कैद तो होगी FIR - कोरोना संक्रमण को रोकने

कंटेनमेंट एरिया से लगातार लोगों के घरों से बाहर निकलने की शिकायतों के बाद अब मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरा की तैयारी कर ली है.

Police will monitor Containment area by drones in morena
ड्रोन

By

Published : May 26, 2020, 12:19 AM IST

मुरैना। शहर में कंटेनमेंट एरिया में लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने शहर के कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन के जरिए निगरानी करने का प्लान तैयार किया है. मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने हाल ही में शहर के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया था, जिसमें निरीक्षण के दौरान इन कंटेनमेंट एरिया में लोगों की आवाजाही देखी गई थी साथ ही दुकानें भी खुली थी. निरीक्षण के दौरान लोगों की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते अब इन इलाकों की निगरानी में सख्ती बरती जाएगी.

अब ड्रोन से निगरानी

कंटेनमेंट एरिया में प्रशासन लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं. इन इलाकों में दुकानें भी लगातार खोली जा रही हैं. इन हालातों के मद्देनजर कलेक्टर दास ने शहर के गणेशपुरा स्थित ओवरब्रिज मार्केट के साथ ही सभी कंटेनमेंट एरिया को ड्रोन के जरिए निगरानी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ताकि इस एरिया में लोग आवागमन के साथ व्यवसाय प्रतिष्ठान ना खोल सकें. अगर ड्रोन से निगरानी के दौरान कंटेनमेंट एरिया में प्रतिष्ठान खुले पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी आखिर ऐसे क्या कारण हैं की लोग बेखौफ घरों से बाहर निकल रहे हैं.

कंटेनमेंट एरिया में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details