मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिलाबदर शख्स को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला - Morena District

जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में जिलाबदर को पुलिस पकड़ने गई थी, इसी दौरान पुलिस टीम पर आरोपियों के भाईयों और बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

devagarh police station
देवगढ़ थाना

By

Published : Mar 9, 2021, 8:06 PM IST

मुरैना। जिले में बदमाशों के सिर से कानून का खौफ इस कदर गायब है कि वे पुलिस पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित खिटोरा गांव में सामने आया. बता दें कि जिलाबदर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों के साथियों ने हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में थाना प्रभारी सहित पुलिस के दो आरक्षक घायल हुए हैं. पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. कुछ घंटे बाद पुलिस के अधिकारी फोर्स लेकर गांव में पहुंचे, तो आरोपियों के घरों पर ताले लटके मिले.

जिलाबदर और उनके भाइयों ने पुलिस टीम पर किया हमला

दरअसल एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव निवासी आदतन अपराधी सत्येंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. कार्रवाई के तहत जिला बदर को गिरफ्तार कर जिले की सीमा से बाहर छोड़ने के लिए देवगढ़ थाना प्रभारी 8 पुलिसकर्मियों को लेकर खिटोरा गांव सत्येंद्र सिकरवार को पकड़ने गए थे.

इस दौरान आरोपी के भाईयों ने हथियारबंद बदमाशों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. बताया गया है कि पत्थर फेंकने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. फायरिंग और हमले को देख पुलिस की टीम में भगदड़ मच गई. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details