पुलिस ने व्यापारी से लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार चार की तलाश जारी - मोरना डकैती न्यूज
बीते 21 जुलाई को व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही लूट की राशि में से 42 हजार और लूट में इस्तमाल 315 बोर का कट्टा और पल्सर बाइक बरामद कर लिया है.
![पुलिस ने व्यापारी से लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार चार की तलाश जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4042181-thumbnail-3x2-img.jpg)
Police solve businessman robbery case
मुरैना। जौरा में पिछले दिनों व्यापारी से हुए लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की राशि में से 42 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल देसी कट्टा बरामद कर लिया है. वारदात में प्रयोग की गई बाइक पहले ही बरामद की जा चुकी थी. पुलिस अभी वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है.
पुलिस ने व्यापारी से लूट का किया खुलासा
इस संबंध में एसडीओपी जौरा सुजीत भदोरिया ने बताया कि छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता लगा कि आरोपियों की संख्या 6 से अधिक थी. तीन आरोपियों ने वारदात से पहले घटनास्थल की रेकी की थी. इसके बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद आरोपी महाकाल ने सिहोंनिया थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की थी. संदेह होने पर सिहोनिया थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाकी अपराधियों के नाम बताए.
पुलिस ने बताया की लूट की घटना में शामिल दुर्गेश गोस्वामी और विजेंद्र बघेल के खिलाफ उनके गृह थानों में लड़की भगाने के अपराध पंजीबद्ध है. दोनों आरोपी इन अपराधों में काफी समय से फरार चल रहे थे.