बीहड़ में नशे की खेती : तीन करोड़ की अफीम जब्त - CRIME NEWS
मुरैना जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम की अवैध फसल को जब्त किया है. अवैध खेती करने वाले आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की अवैध फसल को पकड़ा है. ये फसल ढाई से तीन बीघा जमीन पर चंबल नदी के बीहड़ों में उगाई जा रही थी. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के चालीस क्विंटल पौधों को जब्त किया है. पुलिस के अनुसार ये खेती रतलाम और मंदसौर इलाके में होती है, लेकिन अब यह खेती नशा माफियाओं ने चंबल के बीहड़ों में भी शुरू कर दी है. अवैध अफीम की किमत तीन करोड़ बताई जा रही है. मामले में राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. नशे की इस खेती में सात लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिस जमीन पर ये खेती हो रही थी वो पूरी सरकारी जमीन है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके ठिकानों पर दबीश भी दी गई लेकिन आरोपी फरार हो गए.