मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त - मुरैना न्यूज

मुरैना जिले की जौरा तहसील में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जिससे करीब 27 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है.

police-seized-container-filled-with-illegal-liquor-in-morena
पुलिस ने अवैध शराब की जब्त

By

Published : Jan 31, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:23 PM IST

मुरैना। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे कंटेनर को जब्त किया है. जिससे पुलिस ने 500 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 ड्रम ओपी के बरामद किए हैं. शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त

पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे जब उन्होंने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो, चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की, पहले तो ड्राइवर ने कंटेनर में पेंट थिनर होने की बात कही और इससे संबंधित बिल भी पुलिस को दिखाए. लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, तो मामले का खुलासा हुआ.

एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया की, शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसमें अभी ये सामने आया है कि ये शराब हरियाणा से सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details