मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में सिंथेटिक दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक केमिकल जब्त, कई जिलों में होता था सप्लाई - सिंथेटिक दूध बनाने वाला सामान जब्त

मुरैना में बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने यहां से पॉम आयल से लेकर कई खतरनाक केमिकलों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

police seized chemical
खतरनाक केमिकलों का जखीरा बरामद

By

Published : Jun 27, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 6:02 PM IST

मुरैना।प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी मिलावटखोर अपने खेल से बाज नहीं आ रहे हैं. चंबल अंचल के मुरैना जिले की सिटी कोतवाली थाने की टीम ने रविवार को शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां से पॉम आयल से लेकर कई खतरनाक केमिकलों का जखीरा पकड़ा है.

खतरनाक केमिकलों का जखीरा बरामद

मिलावट का यह कारोबार पढ़ावली गांव निवासी रामसहाय शर्मा चला रहा था, जो पहले भी ऐसे काम करते हुए पकड़ा जा चुका है. पुलिस, राजस्व और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 20 ड्रम, 100 से ज्यादा कनस्तर के अलावा पैकिंग के सैकड़ों डिब्बे और कट्टियां बरामद की है.

भोपाल लैब में होगी जांच

20 ड्रमों में पाॅम ऑयल के अलावा हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल भी बरामद किया गया है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मिलावट का सामान पकड़े जाने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल सिंह परिहार और रेखा सोनी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने गोदाम में मिली सभी सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजने की बात कही है.

मुरैना पुलिस ने किया खतरनाक केमिकल जब्त

जांच के बाद आरोपी पर होगी कार्रवाई

भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल परिहार द्वारा सिटी कोतवाली थाने में आरोपी रामसहाय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

लोगों ने खोल दिया जिस्मफरोशी का राज़! होटल संचालक समेत 16 पकड़े, बाशिंदे बोले- ये तो रोज की बात

जिलेभर में होता था सामान सप्लाई

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रामसहाय शर्मा अपने गोदाम से सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बेचने का कारोबार करता है. यहां से मुरैना शहर के अलावा जिलेभर में सामान सप्लाई किया जाता है. जब पुलिस ने उसके गोदाम पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की तो वहां से भारी मात्रा में केमिकल मिले.

गोदाम पर छापामार कार्रवाई

दुल्हन को तोहफे में मिला काला जादू ! परिजनों ने महिला को पीटा, मौत

खाद्य विभाग के अधिकारी अनिल परिहार ने बताया कि मौके से 20 ड्रम आरएम केमिकल, 7 टीन पॉमऑयल और 12 टीन हाइड्रोजन पेरोक्साइड के अलावा भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुआ है. इन सभी के सैंपल भरकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना में खतरनाक केमिकल जब्त

पहले भी बरामद हुआ था सिंथेटिक दूध बनाने का सामान

कुछ साल पहले भी रामसहाय शर्मा के यहां फूड विभाग की छापामार कार्रवाई हुई थी. उस समय गोदाम से लाखों रुपये का भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बरामद हुआ था. रामसहाय काफी समय से सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बेचने का काम कर रहा है. पुलिस और फूड विभाग की बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी उसने इस काले धंधे को बंद नहीं किया है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details