मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: बागचीनी थाना पुलिस ने जब्त की 30 पेटी अवैध देसी शराब, आरोपी मौके से फरार - मुरैना में अवैध देसी शराब

जिले के बागचीनी थाना पुलिस ने अवैध शराब के भंडारण पर कार्रावाई करते हुए 30 पेटी देसी शराब जब्त की है, वहीं तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Illegal country liquor in Morena
मुरैना में अवैध देसी शराब

By

Published : May 31, 2020, 11:22 PM IST

मुरैना। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान भी लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुरैना जिले के बागचीनी गांव से पुलिस ने अवैध शराब के भंडारण पर कार्रावाई करते हुए 30 पेटी देसी शराब जब्त की है, वहीं तीन नामजद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों के खिलाफ अवैध शराब भंडारण और विक्रय के लिए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागचीनी गांव में एक घर के अंदर अवैध शराब का बड़ी मात्रा में भंडारण है. जिस पर पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस बागचीनी को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के भंडारण को जब्त करने के निर्देश दिए.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनारी गांव में राजबीर गुर्जर, मोहरू एवं कमलेश गुर्जर के यहां 30 पेटी देसी शराब का भंडारण मिला. जिसे बागचीनी थाना और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया. वहीं जब्त की हुई शराब की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

जब्त की गई अवैध शराब को कोतवाली थाना पुलिस ने रख लिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ़्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई बागचीनी थाना पुलिस को सौंपी गई है. वहीं बागचीनी थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details