मुरैना। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान भी लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुरैना जिले के बागचीनी गांव से पुलिस ने अवैध शराब के भंडारण पर कार्रावाई करते हुए 30 पेटी देसी शराब जब्त की है, वहीं तीन नामजद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों के खिलाफ अवैध शराब भंडारण और विक्रय के लिए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागचीनी गांव में एक घर के अंदर अवैध शराब का बड़ी मात्रा में भंडारण है. जिस पर पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस बागचीनी को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के भंडारण को जब्त करने के निर्देश दिए.