मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तैयारी के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आये चालक, रेत भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - crime news

मुरैना में पुलिस और वन विभाग ने अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है. जिसमें वाहन चालक मौके से फरार हो गये.

अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Oct 9, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 10:35 PM IST

मुरैना। शहर के चारों तरफ अवैध रेत की मंडियां संचालित हो रही हैं. जिस पर पुलिस विभाग और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंबल नदी से अवैध रेत निकालकर परिवहन करने वाले एक ट्रैक्टर और तीन ट्रालियों को पकड़ा है. अम्बाह बाईपास पर अवैध रूप से रेत की मंडी लगनी शुरू हो गई थी, जिसकी शिकायत पर वन विभाग और स्टेशन रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा.

अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया जब्त

स्टेशन रोड थाना पुलिस और वन विभाग ने चंबल की रेत लेकर निकल रहे ट्रैक्टरों को घेरने की प्लानिंग बनाई. सभी ने मिलकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद 5 ट्रैक्टरों के चालक हाथ नहीं आए, कुछ ट्रैक्टरों के चालक भागते समय ट्रालियों को मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर के साथ रफू चक्कर हो गए, जबकि एक चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग निकला.

पुलिस किसी भी चालक को गिरफ्तार नहीं कर पायी. जिसके बाद सड़क पर रखी ट्रॉलियों को जब्त कर वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए ट्रैक्टर व ट्रॉलियों को राजसात करने की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details