मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: 24 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,एक लग्जरी कार भी जब्त - मुरैना लग्जरी कार से शराब जब्त

मुरैना में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Nov 28, 2020, 8:02 AM IST

मुरैना।पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. सराय छोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर अल्ला बेली चौकी से सटी राजस्थान की सीमा के चलते पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान लगाया है. जिसमें धौलपुर से मुरैना की ओर आ रही एक लग्जरी कार में अवैध अंग्रेजी शराब की 24 पेटी जब्त की गई है.

सराय छौला थाना प्रभारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान सीमा के पास लग्जरी कार से अवैध शराब मुरैना जिले में लाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित अल्ला बेली चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाया. धौलपुर की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया. इस दौरान एक कार से राजस्थान ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 24 पेटियां मिली.

जब कार चालक से शराब के कागजात मांगे गए, तो चालक भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सराय छोला थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत 80 हजार से ज्यादा की बताई जा रही है. वहीं कार की कीमत 8 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details