मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन हफ्ते पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी का माल भी किया जब्त - Superintendent of Police Asit Yadav

जिले में 3 सप्ताह पहले चोरी हुई घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे 1 लाख 65 हजार और 5 लाख से अधिक के जेवरात बरामद किए गए है.

पुलिस ने चोरी का माल भी किया जब्त

By

Published : Sep 1, 2019, 3:25 PM IST

मुरैना। जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के झुंडपुरा से 3 सप्ताह पहले सर्राफा व्यवसायी के यहां से 5 लाख से अधिक की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने चोरी का माल भी किया जब्त

10 अगस्त को हुई चोरी की घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपियों से 1 लाख 65 हजार रुपए कैश सहित 4 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार झुंडपुरा निवासी रमेश सोनी की सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कैश और जेवरात ले उड़े थे. पुलिस अधीक्षक असित यादव ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे.

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने मुखबिर की सूचना के आधार चोरी के मुख्य आरोपी विनोद कढेरा को संबलगढ़ की आसलपुर नहर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू कढेरा और ऋषि कांत कढेरा को उनके घर से गिरफ्तार किया. इस पूरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच की टीम और झुंडपुरा पुलिस ने अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details