मुरैना। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 7 दिन पहले गोपालपुरा की एक महिला कैंसर का इलाज कराने आगरा गई हुई थी जहां जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद प्रशासन ने महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइंन कर दिया गया था. बावजूद इसके महिला के परिजन लॉकडाउन के दौरान भी दुकान खोलकर दुकानदारी करते रहे, वहीं शहर के तेलीपाड़ा में भी एक पान दुकानदार का बेटा हाल ही में कोलकत्ता से लौटा था. जिसे होम क्वॉरेंटाइंन किया गया था. इसके बाद भी वह बाहर अपने दोस्तों के साथ घूमता रहा. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है, साथ ही कोतवाली पुलिस ने इन तीन लोगों के खिलाफ क्वॉरेंटाइन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है.
मुरैना : होम क्वॉरेंटाइन का किया उल्लंघन, 3 लोगों पर केस दर्ज
मुरैना में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिजनों को होम क्वॉरेंटाइंन किया गया था. जिसके बाद भी परिजन घर से निकलकर दुकान खोलते रहे, वहीं एक पान की दुकान वाले का बेटा भी बाहर से लौटा था जिसे होम क्वॉरेंटाइंन किया गया था, जिसके बाद भी वह बाहर घूमता रहा. जिसपर पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल 16 मई को गोपालपुरा की अमर कॉन्वेंट स्कूल वाली गली में रहने वाली महिला कैंसर का उपचार कराने आगरा गई हुई थी. इलाज के दौरान जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइंन कर दिया गया था. लेकिन महिला के परिजनों में से दो लोग घर से बाहर निकलकर दुकान खोलते रहें, वहीं इसी प्रकार शहर के तेलीपाड़ा इलाके में रहने वाला पान दुकानदार का लड़का कोलकत्ता से लौटकर आया था. जिसे होम क्वॉरेंटाइंन किया गया था.
बावजूद इसके वह अपने घर से बाहर निकलकर दोस्तों के साथ घूमता रहा, इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके संपर्क में आए लोगों को तलाश रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन तीनों ने होम क्वॉरेंटाइंन का उल्लंघन किया है और कई लोगों की जान को जोखिम में डाला है. जिसके बाद दो अलग-अलग एफआईआर में 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है, वहीं इन तीनों मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.