मुरैना। पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देश पर संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत जौरा के एसडीपीओ सुजीत सिंह भदौरिया ने बागचीनी चौखट्टा के पास चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए मौके से 19 जुआरियों को धर दबोचा. पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 55 हजार नकद सहित 18 बाइक और एक कार बरामद की है.
पुलिस ने 19 जुआरी दबोचे, 1 लाख 55 हजार नकदी सहित 18 बाइक और एक कार बरामद - जुआ अधिनियम
मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देश पर जौरा के एसडीपीओ सुजीत सिंह भदौरिया ने आज दोपहर बागचीनी चौखट्टा के पास चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए मौके से 19 जुआरी धर दबोचा. पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 55 हजार नकद सहित डेढ़ दर्जन बाइक और एक कार बरामद की है.
![पुलिस ने 19 जुआरी दबोचे, 1 लाख 55 हजार नकदी सहित 18 बाइक और एक कार बरामद Police arrested 19 gamblers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5471057-thumbnail-3x2-img.jpg)
बताया जा रहा है कि बागचीनी, जौरा और देवगढ़ थानों की पुलिस ने बागचीनी चौखट्टा के पास चल रहे जुए के अड्डे की घेराबंदी की. उस समय अड्डे पचासों जुआरी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. पुलिस को देखकर उनमें अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने जुआरियों को अपने कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1 लाख 55 हजार रुपए बरामद हुए. इस दौरान मौके से पुलिस को एक कार सहित डेढ़ दर्जन बाइक भी मिली. बागचीनी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए जुआरियों में कैलारस, सबलगढ़, मुरैना और ग्वालियर के बताए जा रहे हैं.