मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी किनारे संचालित होती मिली अवैध शराब बनाने की भट्टी, आरोपी फरार - Illegal liquor furnace raids in Morena

मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्वारी नदी के किनारे अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है. वहीं मौके से आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Morena
मुरैना में अवैध शराब भट्टी पर दबिश

By

Published : Jan 19, 2021, 9:54 AM IST

मुरैना। जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्वारी नदी के किनारे पिढ़ावली गांव में आज अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है. पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने के लिए लाई गई कच्ची शराब बरामद की है, हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर वहां से भाग गए.

ग्राम पिढ़ावली में शराब की भट्टी लगी होने की जानकारी पुलिस को लगी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर भाग गए. पुलिस ने मौके से आठ ड्रम कच्ची शराब सहित अन्य सामान जब्त किया है. पुलिस ने मौके से आठ ड्रम कच्ची गुड़ का सिरका, यूरिया खाद, अन्य केमिकल, गैस सिलेंडर , भट्टी, सहित अन्य सामान जब्त किया है.

हालांकि पुलिस के पहुचने से पहले अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details