मुरैना। जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के अस्थाई चुनाव कार्यालय में बीती रात को पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें तीन लोगों को हिरातस में लिया गया था. इसके बाद पूछताछ कर सभी को छोड़ दिया गया. वहीं कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए, जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़े:बेकरी पर प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई, पाम ऑइल से बन रहे थे फूड आयटम
पुलिस ने डायरी की जब्त
जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय द्वारा रुद्रपुर रोड पर स्थित एक खाली मकान पर अस्थाई चुनाव कार्यालय बनाया गया था. इस कार्यालय में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इसी के आधार पर जसवंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस दौरान पुलिस ने कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए, जिसकी जांच की जा रही है. इसमें एक डायरी भी पुलिस को मिली है. डायरी में लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब-किताब है, जिसे उपचुनाव के संबंध में उपयोग किया गया है. लिहाजा पुलिस डायरी के संबंध में जांच की बात कह रही है.